Top 3 Best Gaming Mobile Under 15000 - Techyinfo - Get Latest Information        

Top 3 Best Gaming Mobile Under 15000

Top 3 Best Gaming Mobile Under 15000

तो हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सब लोग अगर आप गेम खेलने के शौकीन है और बेस्ट गेमिंग मोबाइल सर्च कर रहे हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको टॉप 3 बेस्ट गेमिंग मोबाइल बताने वाले हैं जो कि आपको सिर्फ 15000 के बजट के अंदर मिलने वाली हैं और इनका प्रोसेसर और रैम गेम खेलने के लिए काफी अच्छा है वे तीनों फोन कौन से हैं इस आर्टिकल में आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।

1. Realme 8

Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में पहले स्थान पर है Realme 8. इस मोबाइल फोन का कुल वज़न 177 ग्राम है। इसकी डिस्प्ले 6.4 इंच की है और जिसका रेसोलुशन 1080×2400 है। यह फोन 4GB/8GB RAM और 128GB की स्टोरेज कपैसिटी के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर डाला है। इस फोन में चार रियर कैमरा दिए गए हैं जो कि 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के है।

साथ ही सेल्फी के लिए इसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित UI 2.0 पर ऑपरेट करता है। कंपनी ने यह फोन दो कलर ऑप्शन, साइबर ब्लैक और साइबर सिल्वर में निकाला है। साथ ही इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट भी दिया गया है।

2. Realme Narzo 30

अब बात करें दूसरे नम्बर की तो दूसरे नंबर पर आता है। Realme Narzo 30
हमने Realme Narzo 30 5G मोबाइल फोन को Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर रखा है। इसमें आपको 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलती है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस फोन में 6GB RAM और 128 GB की स्टोरेज कपैसिटी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड डाल कर बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित UI 2.0 पर ऑपरेट करता है। इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर डाला गया है जिसे Mali-G57 GPU के साथ पेयर किया गया है।

इस फोन में तीन रियर कैमरा दिए गए है जो कि 48+2+2 मेगापिक्सल के है और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का Selfie Camera दिया गया है। जहां तक इसकी बैटरी की बात है तो इसमें 5000mAh की बैटरी डाली गयी है। कंपनी की आफिशयॅल वेबसाइट पर यह फोन 14,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

3. Samsung Galaxy M21

सैमसंग Galaxy M21 (2021 Edition), Best Gaming Phone Under 15000 की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। ये फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित OneUI Core पर ऑपरेट करता है। इस फोन में 6.4 इंच की सूपर Amoled डिस्प्ले लगी है। साथ ही इसमें Exynos 9611 Octa-Core प्रोसेसर लगा है जिसे Mali-G72 GPU के साथ पेयर किया गया है। यह फोन 4GB/6GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज कपैसिटी के साथ आता है। Samsung के इस फोन में कंपनी ने तीन रियर कैमरा दिए है जिसमें प्राईमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है।

सेल्फी के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगाया गया है। Samsung Galaxy M21 में 6000mAh की बैटरी डाली गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है जहां तक इसकी कीमत की बात है तो यह फोन 12,499 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।

admin

2 thoughts on “Top 3 Best Gaming Mobile Under 15000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *