Vivo Y74s 5G Mobile Review and Specifications

वीवो ने अपनी Y सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन Vivo Y74s 5G को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में 4जीबी एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दे रही है। फोन को कंपनी ने अभी केवल चीन में लॉन्च किया है। चीन में इसकी कीमत 2299 युआन (करीब 26,800 रुपये) है। फोन में 50 मेगापिक्सल कैमरा और 44 वॉट फास्ट चार्जिंग जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

वीवो Y74s के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला है और इसके बॉटम बेजल्स थोड़े थिक हैं। कंपनी के इस फोन को स्टारी नाइट ब्लैक और गैलेक्सी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया है। वीवो का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

4जीबी तक के वर्चुअल रैम सपोर्ट वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे लगे हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4100mAh की बैटरी दी गई है, जो 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्ऱॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS  1.0 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक हेडफोन जैक और एक टाइप-C पोर्ट मिलेगा।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*